गांवों में घर-घर शौचालय बनवाने और खुले में शौच से मुक्त कराने का अभियान जोरों पर है। शायद इसी उत्साह में बागपत नगर पालिका ने शहर में ऐसे होर्डिंग लगवा दिए जिन पर बवाल शुरू हो गया। होर्डिंग में लिखा था, 'अगर करोगे खुले में शौच, तो जल्द दी जाएगी मौत'। प्रशासन ने दावा किया कि यह डिजाइनर की ओर से की गई गलती है।
from The Navbharattimes https://ift.tt/2wmo4nS
No comments:
Post a Comment