आपने अभी तक AC, फ्रीज, वॉशिंग मशीन जैसे घरेलू सामान को रेंट पर मिलते सुना होगा। अगर आप महंगा फोन रखना चाहते हैं लेकिन आपके पास उतना बजट नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं है rentmojo नाम की एक वेबसाइट आपको किराए पर लग्जरी फोन्स उपलब्ध करवा रही है। ग्राहक साइट पर आईफोन एक्स, गूगल पिक्सल 2, सैमसंग गैलेक्सी एस9 जैसे महंगे फोन्स को किराए पर ले जा सकते हैं। इसके लिए ग्राहक को महीने के लिए एक निश्चित किराया देना होगा। फोन को 6 महीने से लेकर 2 साल तक के लिए किराए पर लिया जा सकता है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको पहले एक निश्चित रिफंडेबल सिक्यॉरिटी राशि जमा करानी होगी। जब आप फोन वापस करेंगे तो आपको वह राशि मिल जाएगी। बता दें, यह राशि फोन के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। नीचे की स्लाइड्स में जानिए...
from The Navbharattimes https://ift.tt/2L97Na9
No comments:
Post a Comment