Search This Blog

Tuesday, 21 August 2018

उत्पादकों को तंबाकू पैकेटों में चेतावनी के साथ छापने होंगे नशा मुक्ति हेल्पलाइन नंबर, 1 सितंबर से लागू होगा नया नियम

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को तंबाकू उत्पादों में छपने वाली चेतावनी के लिए गाइडलाइंस जारी कीं। नए निर्देशों के मुताबिक, उत्पादकों को 1 सितंबर से तंबाकू और सिगरेट के पैकेटों पर चेतावनी के साथ ‘नशा मुक्ति’ हेल्पलाइन नंबर भी छापने होंगे। मंत्रालय की आदेश में कहा गया है कि सभी तंबाकू उत्पाद के पैकेटों पर ‘तंबाकू से कैंसर होता है’ और ‘तंबाकू दर्दनाक मौत का कारण बनता है’ के साथ ‘तंबाकू अभी छोड़ें कॉल करें 1800-11-2356’ की एक चित्रात्मक चेतावनी छपी होगी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2w1Wf3P

No comments:

Post a Comment