ओसामा बिन लादेन के परिवार का सऊदी अरब में विशाल बिजनस साम्राज्य प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के ताकतवर होने के साथ सिकुड़ रहा है। जून 2017 में क्राउन प्रिंस बनने वाले सलमान ने आर्थिक सुधारों की शुरुआत के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़ दी। नवंबर 2017 में सऊदी अरब में भ्रष्टाचाररोधी कार्रवाई के तहत जिन 200 उद्योगपतियों को गिरफ्तार किया गया, उनमें ओसामा के 3 भाई और परिवार की कंपनी के कुछ अधिकारी भी शामिल हैं। आइए आगे की स्लाइड्स में देखिए कि कैसे यमन से आए परिवार ने सऊदी अरब में खड़ा कर दिया अरबों-खरबों का साम्राज्य।
from The Navbharattimes https://ift.tt/2Qc2Ctd
No comments:
Post a Comment