Search This Blog

Sunday, 30 September 2018

J&K: मिलिए करगिल के एकमात्र हिंदू परिवार से

करगिल युद्ध के 20 साल बीतने के बाद भी यहां एक हिंदू परिवार और एक सिख-मुस्लिम दंपती इस जगह पर विश्वास कायम किए हुए हैं जबकि 1999 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद इस इलाके में हिंदू-मुस्लिम शांति भंग हो गई थी और तनाव फैल गया था। रविंदर नाथ और उनकी पत्नी मधु अपनी होलसेल दुकान पर बैठकर सीमा के पास स्थित (एलओसी से मात्र 200 मीटर दूर) इलाके में मुस्लिम खरीदारों को सामान बेचते हैं।

from The Navbharattimes https://ift.tt/2xO1d54

No comments:

Post a Comment