Search This Blog

Friday, 28 September 2018

जानें, इन iPhones में किसका कैमरा है बेस्ट?

हर साल ऐपल के आईफोन्स के लॉन्च होने के पहले ढेरों कयास लगाए जाने लगते हैं। इस साल आईफोन XS और आईफोन XS Max के साथ भी ऐसा ही हुआ। आईफोन के कैमरे को लेकर तो लोग और भी उत्सुक रहते हैं। सब यह जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि इस बार के नए आईफोन में पिछले आईफोन की तुलना में कौन से नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। हमने पिछले साल के फ्लैगशिप डिवाइस 'आईफोन X' और लेटेस्ट आईफोन मॉडल 'आईफोन XS' के कैमरों की तुलना करने जा रहे हैं। यहां हम आपके लिए आईफोन X और आईफोन XS के कैमरों से ली गई कुछ तस्वीरें लेकर आए हैं। आप तस्वीरों को खुद ही देखिए और निर्णय करिए कि कौन सा कैमरा बेहतर हैं...

from The Navbharattimes https://ift.tt/2NKmiYh

No comments:

Post a Comment